Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

Bihar Board 12th Dummy Registration Card 2023. Download Link.

Pooja Gupta

By Pooja Gupta

Updated On:

Bihar Board 10th Compartment Exam Form 2023.
---Advertisement---

Bihar Board 12th Dummy Registration Card 2023 हुआ जारी, ऐसे करें Download

Bihar Board 12th Dummy Registration Card 2023 हुआ जारी, ऐसे करें Download : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 के लिए डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड (Dummy Registration Card) जारी कर दिया गया है। जानकारी हो कि इस डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड को 6 June से लेकर 16 June 2023 के बीच डाउनलोड (Download) किया जा सकता है और उसमें सुधार किया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन कार्ड Download करनी की पूरी प्रक्रिया (Full Process) व Direct Link नीचे दिया गया है.

इस संबंध में श्री आनंद किशोर अध्यक्ष बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने जानकारी दी है कि रजिस्ट्रेशन कराए हुए विद्यार्थी का डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड Website पर जारी कर दिया गया है और उसे डाउनलोड कर अगर उसमें कुछ त्रुटि (Mistake) पाई जाती है तो उसे निर्धारित तिथि तक भी सुधार किया जा सकता है। चलिए आज के इस Article में हम विस्तार से जानते हैं कि Bihar Board Inter Dummy Registration Card Download कैसे करें इसके लिए आप इस Article को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें। रजिस्ट्रेशन कार्ड Download करनी की Process & Direct Link नीचे दिया गया है.

Bihar Board 12th Dummy Registration Card 2023 Overview

Board Nameबिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB), पटना
Article NameBihar Board 12th Dummy Registration Card 2023
CategoryRegistration Card
Session2022-2024
Check & Download ModeOnline
Last Date of Corrections In Dummy Registration Card?16 June, 23 June 2023
Bihar Berojgari Bhatta 2023 Online Apply. Check Here
Join our Official TelegramJoin Now

Bihar Board Inter Dummy Registration Card 2023 Download

Bihar Board 12th Dummy Registration Card कब आएगा बता दें कि बिहार बोर्ड वार्षिक परीक्षा 2024 के लिए डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड (Dummy Registration Card) जारी कर दिया गया है जिसे डाउनलोड करने की पूरी विधि इस Article में नीचे बताई गई है इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड करने का Direct Link नीचे Table में दिया गया है Dummy Registration Card इतना जरूरी नहीं है जितना कि फाइनल रजिस्ट्रेशन कार्ड (Final Registration Card) जरूरी है लेकिन फाइनल रजिस्ट्रेशन कार्ड से पहले डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में होने वाले त्रुटि (Mistake) में सुधार करना बेहद अनिवार्य है.

ज्ञात हो कि अगर आपके डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में कुछ गलती पाई जाती है और आप उनमें सुधार नहीं करते हैं तो आप का फाइनल रजिस्ट्रेशन कार्ड (Final Registration Card) में वही त्रुटि होकर प्रिंट हो जाता है तो बोर्ड द्वारा निर्धारित तिथि के अनुसार आप रजिस्ट्रेशन कार्ड को प्राप्त करें और उसमें पाई गई त्रुटि को सुधार कर लें नहीं तो बाद में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

BSEB Inter Dummy Registration Card 2023 में क्या-क्या सुधार हो सकता है ?

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा जारी डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में अपना नाम के साथ पिता का नाम, माता का नाम में मात्र लघु स्पेलिंग (ic. A E.K.M etc), फोटो जन्मतिथि, जाति, राष्ट्रीयता, धर्म, लिंग आदि में सुधार कर सकते हैं। इंटरमीडिएट डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड (Intermedaite Dummy Registration Card) डाउनलोड करने के समय अगर किसी प्रकार की असुविधा होती है तो वह नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number) पर संपर्क कर सकते हैं। 0612-2230039 अब आइए हम नीचे जानते हैं कि बिहार बोर्ड 12th डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड सुधार कैसे करें, इसके लिए आप इस Article में अंत तक बने रहें-

How To Correction In Bihar Board Inter Dummy Registration Card 2023

Bihar Board 12th Dummy Registration Card में कैसे शुधर करें आइए देखते हैं :

बिहार बोर्ड इंटर डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड (Bihar Board Inter Dummy Registration Card) में सुधार अपने शिक्षण संस्थान के द्वारा किया जा सकता है अर्थात विद्यार्थी डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड को डाउनलोड करने के बाद अपने शिक्षण संस्थान के प्रधानाध्यापक से संपर्क कर रजिस्ट्रेशन कार्ड (Registration Card) में अंकित विवरण मिलान कर, अगर उसमें कोई त्रुटि पाई जाती है तो वे अपने विद्यालय प्रधान से ही संपर्क कर सुधार किया जा सकता है। त्रुटि सुधार की अंतिम तिथि 16 June 2023 रखी गई है। इसीलिए विद्यार्थी बिना विलंब किए इस काम को जल्द ही निपटा लें।

Bihar Board 12th Dummy Registration Card 2023 Released Date

लंबे समय से बिहार के लाखों छात्र एवं छात्राएं अपने Dummy Registration Card को लेकर इंतजार कर रहे थे। उनका बार-बार एक ही सवाल आ रहा था कि Bihar Board Inter Dummy Registration Card 2023 कब आएगा तो Bihar Board Inter Dummy Registration Card Kab Aayega तो वैसे छात्र एवं छात्राओं को बता दें कि उनका सवाल Bihar Board 12th Dummy Registration Card Kab वो समाप्त हो चुका है जी हां, Dummy Registration Card जारी हो चुका है, जिसे इसी Article के माध्यम से Download किया जा सकता है।

How To Download Bihar Board Inter Dummy Registration Card 2023

Bihar Board 12th Dummy Registration Card Download कैसे करें आइए जानते हैं :

  • इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 के लिए डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड (Dummy Registration Card) विद्यार्थी स्वयं अथवा अपने स्कूल के प्रधानाध्यापक के माध्यम से भी डाउनलोड कर उसमें पाए जाने वाले त्रुटि को सुधार कर सकते हैं। ज्ञात हो कि जारी Notification के अनुसार यह बताया गया है कि Intermediate Exam 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन कराए हुए सभी विद्यार्थियों के रजिस्टर मोबाइल नंबर पर डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी करने के संबंध में और त्रुटि सुधार के लिए समिति द्वारा उनके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर मैसेज भेजा जा रहा है। इस मैसेज के माध्यम से विद्यार्थी स्वयं आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड के लिंक पर क्लिक करके Download कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड करने का लिंक उपलब्ध है।

  • अथवा आप अपने विद्यालय प्रधान से भी संपर्क कर रजिस्ट्रेशन कार्ड (Registration Card) प्राप्त कर सकते हैं। Dummy Registration Card डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले Official Website पर जाना होगा, जिसका लिंक नीचे Table में दिया गया है। उस के बाद के Home Page में रजिस्ट्रेशन कार्ड के लिंक पर क्लिक करके +2 विद्यालय/महा विद्यालय कोड, नाम, पिता का नाम और जन्म तिथि डालकर अपना Registration Card को डाउनलोड कर पाएंगे और यह रजिस्ट्रेशन कार्ड 16 June 2023 तक ही डाउनलोड किया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड करने का लिंक उपलब्ध है।

Bihar Board 12th Dummy Registration Card 2023 Important Links

Download Dummy Registration CardLink 1 || Link 2
Download NoticeClick Here
Official WebsiteClick Here
Bihar Berojgari Bhatta 2023 Online Apply. Check Here
Join our Official TelegramJoin Now
Pooja Gupta

Pooja Gupta

द्वारा प्रदान की जाने वाली जानकारी विभिन्न प्रमाणित स्रोतों पर आधारित होती है, जैसे सरकारी शिक्षा विभागों, प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों, और आधिकारिक वेबसाइटों से। यह जानकारी छात्रों और अभिभावकों को शैक्षिक योजनाओं, प्रवेश प्रक्रियाओं, छात्रवृत्तियों, और अन्य महत्वपूर्ण शैक्षिक सूचनाओं के बारे में अद्यतन करने के लिए दी जाती है। इसके अतिरिक्त,

---Advertisement---

Leave a Comment