Rajasthan Palanhar Yojana 2023 के तहत 1500 रुपए प्रतिमाह मिलेंगे
Rajasthan Palanhar Yojana 2023 Application Form संपूर्ण जानकारी यहां से देखें : राजस्थान सरकार के द्वारा इस पालनहार योजना राजस्थान में शुरु किया गया है इस योजना के माध्यम से राज्य के अनाथ बच्चो को लाभ प्रदान करना है इस योजना के अंतर्गत जिन अनाथ बच्चो के माता पिता मर गए है उन अनाथ बच्चो के लिए पालन , पोषण, शिक्षा आदि की व्यवस्था संस्थागत नहीं की जाएगी बल्कि समाज के भीतर ही बालक और बालिकाओं के निकटतम रिश्तेदार / परिचित व्यक्ति के इच्छुक व्यक्ति को परिवार का पालनहार बना कर राज्य की पारवारिक माहौल में शिक्षा, भोजन, वस्त्र एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं उपलब्ध करना है.
राजस्थान पालनहार योजना राज्य के अनाथ व असहाय बच्चों के परवरिश, शिक्षा और आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से चलाई जाने वाली सामाजिक सरकारी योजना है राजस्थान पालनहार योजना के लिए आवेदन यहां से करें Click Here
Rajasthan Palanhar Yojana 2023 Overview
Scheme Name | Rajasthan Palanhar Yojana |
State | Government of Rajasthan |
Beneficiary | State Orphans/Fosters |
Purpose | Development of resource deprived children |
Official Website | sje.rajasthan.gov.in |
Join our Official Telegram | Join Now |
Rajasthan Palanhar Yojana में जाने वाली राशि
Rajasthan Palanhar Yojana के तहत सभी अनाथ बच्चों तथा योग्य बच्चों को 5 साल की आयु तक प्रतिमाह 500 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी इस योजना के अनुसार स्कूल में प्रवेश लेने के बाद 18 साल की आयु तक 1500 रूपये प्रतिमाह देने का प्रावधान किया है बच्चों को उनके पहनावे कपड़े, जूते आदि के लिए भी राज्य सरकार द्वारा 2000 रूपये प्रतिवर्ष दिए जायेंगे
Rajasthan Palanhar Yojana 2023 Information
Rajasthan Palanhar Yojana की शुरुआत राज्य में दिनांक 08/02/2005 से शुरू की गई तब से राज्य में लाखों लोगों इस योजना से लाभान्वित हो रहे है इस योजना के तहत अनाथ बच्चों को पूर्ण रूप से आर्थिक सहायता (फाइनेंसियल हेल्प) दी जाती है.
Rajasthan Palanhar Yojana Documents
Rajasthan Palnhar Yojana के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज में आवेदक श्रेणी के अनुसार इन दस्तावेज की आश्यकता होती है यहा दी गए निम्न दस्तावेज के अनुसार आप Palanahar Yojana के लिए ऑनलाइन पंजीयन से आवेदन कर सकते है
- आय प्रमाण पत्र (अधिकतम 1.20 लाख )
- मुल निवास प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- आंगन बड़ी केंद्र पंजीयन प्रमाण पत्र
- स्कूल में प्रवेश के प्रमाण पत्र
- माता पिता के मर्त्यु प्रमाण पत्र (माता पिता की मर्त्यु होने पर)
- दण्डदोष प्रति (माता ईटा को कारावास होने पर)
- PPO Pension कार्ड (विधवा होने पर )
- पुनर्विवाह प्रमाण पत्र (दूसरी सादी होने पर)
- विकलांग प्रमाण पत्र (40 प्रतिशत विकलांग होने पर).
Palanhar Yojana 2023 Eligibility
- Palanhar Yojana का लाभ राजस्थान में रहने वाले सभी अनाथ बच्चे उठा सकते हैं
- Palanhar Yojana परिवार की वार्षिक आय ₹100000 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए
- Palanhar Yojana का लाभ उठाने वाले बच्चे 2 वर्ष की उम्र में आंगनबाड़ी केंद्र में भर्ती होने चाहिए। जब बच्चे की उम्र 6 साल की हो जाएगी तब बच्चे का स्कूल में जाना अनिवार्य होगा
How To Apply Rajasthan Palanhar Yojana 2023
Palanhar Yojana 2023 में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे जो भी लोग इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं वह नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं.
- सबसे पहले Official Website जन सूचना पर जाएं
- इसके बाद योजना Section पर जाएं
- अब Palanhar Yojana को चुनें एवं Application Form PDF को डाउनलोड करें
- अब आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी भरें
- आवेदन फॉर्म को भरने के बाद अब फॉर्म के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करें
- इसके बाद अब आप आवेदन फॉर्म को, शहरी क्षेत्र में विभागीय जिला अधिकारी के पास ओर ग्रामीण क्षेत्र के निवासी अपने फॉर्म को संबंधित
- विकास अधिकारी के पास या ई मित्र CSC केंद्र में जाकर जमा करें।
- आप की CSC केंद्र पर जाकर भी ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरवा सकते हैं इसके लिए आपको आवेदन फॉर्म ई केंद्र पर भी मिल जाएगा.
Rajasthan Palanhar Yojana 2023 Important Links
पालनहार योजना आवेदन की स्थिति जानने के लिए यहां क्लिक करें | Click Here |
पालनहार योजना के लिए पात्रता नियम जिलेवार अपने क्षेत्र की सूची और संपूर्ण जानकारियां देखें | Click Here |
पालनहार योजना पेमेंट स्टेटस चेक करें | Click Here |
Official Website | Click Here |
Ladli Behna Yojana Form 2023 Application Form. | Check Details |
Join our Official Telegram | Join Now |